जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सफर करने की सोच रहे हैं तो पढ़िये यह जरूरी खबर

Thursday, Dec 03, 2020 - 07:08 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू श्रीनगर हाईवे यानि कि एनएच44 पूरे चार दिनों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान हाईवे पर गाड़ियों को आवाजाही के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी। राजमार्ग की मरम्मत का काम चल रहा है और यही कारण है कि श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग बंद रखा जाएगा।


पीडब्लयूडी विभाग ने यातायात के एडीजीपी को इस संदर्भ में जानकारी दी। उन्होंने निवेदन किया कि एनएच 44 पर उन्हें चार दिनों के लिए यातायात नहीं चाहिये ताकि राजमार्ग की मरम्मत का काम बिना वाधा के हो सके। जानकारी के अनुसार 10 अक्तूबर को मुख्य सचिवों की एक बैठक हुई थी जिसमें राजमार्ग की मरम्मत के काम को लेकर फैसला लिया गया था। 4 दिसंबर, 11 दिसंबर, 18 दिसंबर और 25 दिसंबर कोहाईवे पर गाड़ियां नहीं छोड़ी जाएंगी। विभाग द्वारा रोड सरफेस, स्लाइडिंग जोन और शूटिंग स्टोन एरिया में काम किया जाएगा।
 

Monika Jamwal

Advertising