Jammu-Kashmir: फिल्म ''लियो'' की शूटिंग के लिए श्रीनगर पहुंचे संजय दत्त, एश्मुकाम दरगाह पर टेका मत्था
punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 12:57 PM (IST)

श्रीनगर: बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के एश्मुकाम में सूफी संत की दरगाह में माथा टेकने पहुंचे। दरअसल संजय दत्त अपनी फिल्म लियो की शूटिंग के लिए मुंबई से श्रीनगर पहुंचे हैं। इस दौरान वे गुरुवार को एश्मुकाम दरगाह में माथा टेकने पहुंचे। उन्होंने हजरत जैन-उ-दीन वली सूफी दरगाह पर मत्था भी टेका। संजय दत्त ने इस दौरान कहा कि बाबा ने मुझे बुलाया था इसलिए मैं यहां आ सका।
संजय दत्त ने कहा कि मैंने अपने भारत, मेरे कश्मीर के लिए प्रार्थना की ताकि यहां पर्यटन फले-फूले, लोग शूटिंग करें। उन्होंने कहा कि मैं दुनिया में हर जगह घूम चुका हूं लेकिन कश्मीर जैसी कोई जगह नहीं है।
मेरी पहली फिल्म रॉकी की शूटिंग यहीं हुई थी, मेरे जीवन का पहला काम कश्मीर से शुरू हुआ था, मुझे कश्मीर से बहुत प्यार है, और मेरी इच्छा है कि मैं हमेशा यहां आऊं। संजय दत्त कश्मीर में तमिल फिल्म 'लियो' की शूटिंग कर रहे हैं, जो इस साल के अंत तक रिलीज होगी। लियो' में संजय दत्त खलनायक के रूप में साउथ सुपरस्टार विजय को टक्कर देते दिखाई देने वाले हैं।