भूस्खलन से बिगड़ी पुरमंडल-जम्मू सडक़ की हालत

Wednesday, Jul 01, 2020 - 08:50 PM (IST)

साम्बा : भूस्खलन के चलते पुरमंडल-जम्मू मार्ग की हालत बिगड़ गई है। पस्सियाँ गिरने से जगह-जगह मिट्टी के ढेर लग गए हैं और पानी जमा होने लगा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सडक़ पर तारकोल पडऩे से रोड की हालत बहुत ही बढिय़ा हो गई है जिससे जम्मू से पुरमंडल तक आने-जाने वालों अच्छी सुविधा मिल रही है लेकिन वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की लापरवाही के चलते तो खढ़़ा-मड़ाना से पुरमंडल तक इस सडक़ के किनारे कई स्थानों पर पस्सियाँ गिर गई हैं जिसके कारण वर्षा का पानी नई बिछाई गई तारकोल पर जमा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने से सडक़ खराब हो रही है। लोगों ने मांग की है रोड के किनारे पड़ी पस्सियों को जल्द से जल्द उठाया जाए ताकि सडक़ के किनारे बहने वाला पानी नालियों के माध्यम से सीधा नालों में जाए व सडक़ खराब न हो।

 

लोगों का कहना है कि वह उच्चाधिकारियों को इस विषय में बताएंगे। इसके साथ ही स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि मंडल से पुरमंडल तक सडक़ के किनारे लगाए गए बिजली के अधिकांश खंभे एक तरफ झुक गए हैं कभी भी गिर सकते हैं जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों का यह भी कहना है कि बिजली के खंभे, जोकि एक नई लाइन के तहत लगने जा रहे हैं, को बिल्कुल रोड के साथ सटा कर लगाया गया है। लोगों का कहना है कि इस प्रकार से खंबे लगाना गलत है और यह संबंधित विभाग की लापरवाही का एक जीता जागता सबूत है। स्थानीय निवासी जवाहर लाल बडू, मोहन लाल शर्मा, अमित शर्मा, सोहन लाल शर्मा, यशपाल शर्मा आदि का कहना है कि सडक़ के किनारे टेढ़े हुए बिजली के खंभे सीधे किए जाए व इसके किनारे जमा हुई मिट्टी को फौरन हटाया जाए ताकि आने जाने वाले लोगों को असुविधा का सामना ना करना पड़े।
 


 

Monika Jamwal

Advertising