Katra Landslide: भारी बारिश और भूस्खलन के बाद वैष्णो देवी यात्रा चौथे दिन भी स्थगित, राहत और बचाव कार्य जारी

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 01:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जम्मू में लगातार हो रही बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद श्री माता वैष्णो देवी यात्रा शुक्रवार को चौथे दिन भी स्थगित रही। श्री माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा मार्ग पर भूस्खलन के कारण यात्रा अस्थायी रूप से रोकी गई है। श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं को बताया है कि मरम्मत कार्य चल रहा है और इस वजह से यात्रा अगले दो-तीन दिनों तक स्थगित रहेगी।

भारी बारिश के बीच मंगलवार को अर्धकुवारी के पास पहाड़ी से पत्थरों और मलबे के गिरने से भूस्खलन हुआ था, जिसने तीर्थयात्रा मार्ग को प्रभावित किया। इस हादसे में कई लोगों की जानें भी गईं। इसके बाद तीर्थयात्रा रोक दी गई है। हादसे के तुरंत बाद बचाव दल, एनडीआरएफ, श्राइन बोर्ड के कर्मचारी और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर चुके हैं। भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने भी कटरा में वैष्णो देवी मंदिर के पास राहत कार्यों में सहायता की है।

बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के आदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा कटरा स्थित एसएमवीडी नारायणा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में घायल श्रद्धालुओं से मिलने पहुंचे और उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सकों को निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें : आम आदमी को राहत के आसार, दूध से लेकर रोटी तक पर ‘0’ GST, अगले हफ्ते हो सकता है फैसला!

50,000 लोगों का जीवन प्रभावित
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर 2014 की बाढ़ और 2025 की हाल की बाढ़ की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि दोनों घटनाओं से मिले सबक पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के समरोली के तोल्डी नाला क्षेत्र में तवी नदी पर बने पुल का भारी बारिश के कारण बह जाने से 20 से अधिक गांवों और 10 पंचायतों के लगभग 50,000 निवासियों का जीवन प्रभावित हुआ है।

NH44 को भारी नुकसान
उधमपुर उपायुक्त सलोनी राय ने बताया कि मौसम संबंधी इस आपदा ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 को भारी नुकसान पहुंचाया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नागरिक प्रशासन, पुलिस और यातायात प्रशासन की टीमें तुरंत सक्रिय कर दी गई हैं और बहाली का कार्य तेज़ी से चल रहा है। उन्होंने जनता से इस समय राजमार्ग पर यात्रा से बचने की अपील की है। उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री इस बहाली कार्य की निगरानी कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News