11 गोल्ड लेकर वापस लौटी राज्य की किक बाक्सिंग की टीम

Thursday, Sep 14, 2017 - 02:21 PM (IST)

जम्मू  : जम्मू-कश्मीर की किक बाक्सिंग की टीम नैशनल चैम्पियनशिप में 11 गोल्ड के साथ 23 पदक जीतकर वापिस लौटी। छत्तीसगढ़ के रायपुर में 6 से 10 सितम्बर तक नैशनल चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें जम्मू-कश्मीर के 51 सीनियर, जूनियर एवं कैडेट्स खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। नैशनल रैफरी दानिश पाधा टीम के कोच थे जबकि सुनील देव सिंह टीम मैनेजर के रूप में शामिल हुए। किक बाक्सिंग एसोसिएशन जे.एंड.के. के राज्य महासचिव अभिषेक जैन ने टीम का भव्य स्वागत किया। अभिषेक जैन और स्टेट टैक्नीकल हैड अरुण सिंह चाढक़ ने खिलाडिय़ों को बधाई दी।

 

जम्मू-कश्मीर की टीम में अक्षत गुप्ता, तैमूर जावेद, अमन बरगोत्रा, वैभव जुत्शी, आयुमन जम्वाल, राजवंश सिंह मन्हास, शुभम सिंह सैनी, साहिल कुमार, सूर्या प्रताप, कुणाल गोस्वामी और इरफान ने गोल्ड मैडल जीते जबकि अमर सेठी, क्षितिज रडोत्रा, सत्विक सिंह, अंशुल महाजन, आकाश चाढक़, साहिल चलोत्रा, अखिल शर्मा, जान मोहम्मद, दानिश महाजन, हाजिफर जराल ने सिल्वर मैडल पर कब्जा जमाया। वहीं आयुष गुप्ता, अजीन इकबाल, रक्षित शर्मा, शिवम मेहरा, यादू प्रताप सिंह, रुद्राक्ष शर्मा, गुरदीप सिंह, भूपिन्द्र शर्मा, रजनीश शर्मा, रिंकू चाढक़, सूर्यांश, रविंद्र सिंह और नाजिमदीन ने कांस्य पदक जीता।

 

Advertising