जम्मू एंड कश्मीर बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही में 66 प्रतिशत गिरा

Friday, Sep 11, 2020 - 01:31 PM (IST)

नयी दिल्ली : जम्मू एंड कश्मीर बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 65.5 प्रतिशत गिरकर 8.30 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 21.15 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक को २९३.८२ करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। नियामकीय सूचना में बैंक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 2,160.51 करोड़ रुपये रह गयी। पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में बैंक की आय 2,257.42 करोड़ रुपये थी।

 

एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 6.50 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के शुद्ध लाभ्र 21.87 करोड़ रुपये के मुकाबले 70 प्रतिशत कम है। एकल आधार पर बैंक की आय इस दौरान 2,157.94 करोड़ रुपये रह गयी। पिछले साल यह जून तिमाही में 2,256.25 करोड़ रुपये थी। समीक्षावधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) सकल ऋण का 10.73 प्रतिशत रही। यह पिछले साल इसी अवधि में 8.48 प्रतिशत थी। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए, शुद्ध ऋण का 3.05 प्रतिशत रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक का शुद्ध एनपीए 4.36 प्रतिशत था।

 

बैंक का फंसे कर्ज के लिए प्रावधान समीक्षावधि के लिए 266.37 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इस अवधि के लिए यह 293.21 करोड़ रुपये था।
 

Monika Jamwal

Advertising