J&K: अनंतनाग में पकड़ा गया जिंदा आतंकी, दूसरा फरार

Friday, Apr 28, 2017 - 05:30 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग शहर में एक बैंक पर आतंकियों ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक आतंकी दो थे। सीआरपीएफ के जवानों ने आतंकियों के हमले को नाकाम करते हुए एक आतंकी को धर दबोचा, लेकिन दूसरा वहां से फरार होने में कामयाब रहा।

सीआरपीएफ का एक जवान घायल
इस दौरान आतंकियों की फायरिंग में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक जवान से हथियार भी छीनने की कोशिश की, लेकिन इसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली। इससे पहले गुरुवार को कुपवाड़ा में सेना के आर्टीलरी बेस पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में कैप्टन समेत तीन जवान शहीद हो गए। सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में दो आतंकी ढेर हो गए। जबकि तीसरा आतंकी फरार होने में कामयाब रहा।

आतंकी ने कबूलनामे में किया खुलासा
पकड़ा गया आतंकी मुनीर शिवपुरा का रहने वाला है। कबूलनामे के दौरान उसने कई खुलासे किए। मुनीर ने बताया कि उसे राइफल छीनने के लिए कहा गया था। वहीं राजा नाम का आतंकी भागने में कामयाब रहा। मुनीर ने बताया कि उसके साथी के पास पिस्तौल था।

Advertising