आतंकी हमलाः ड्राइवर की बहादुरी से बची कई जिंदगियां!

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 02:49 PM (IST)

जम्मूः जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 19 यात्रियाें के घायल हाेने की खबर है। घटना को बयां करते हुए बस में सवार वलसाड के योगेश प्रजापति ने बताया, हम अमरनाथ के दर्शन करके लौट रहे थे। श्रीनगर से हमारी बस शाम को 5 बजे निकली थी, लेकिन 2 घंटे के सफर के बाद अनंतनाग से 2 किलोमीटर पहले हमारी बस खराब हो गई। इसके बाद जैसे ही हमारी बस चलने को तैयार हुई तो बस की खिड़कियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसने लगीं। हमारे ड्राइवर सलीम ने इसके बाद भी बस नहीं रोकी और बहादुरी से चलाते रहे, जबकि आतंकी मिलिट्री कैंप पहुंचने तक बस में गोलियां दागते रहे। 
PunjabKesari
'श्राइन बोर्ड में रजिस्टर नहीं थी बस'
प्रजापति ने कहा, सेना ने हमें बचाने का काम किया, लेकिन इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। यह एक चमत्कार ही है कि बाकी लोग जिंदा हैं और जल्दी ही घर लौंटेंगे। बस गुजरात के वलसाड से गई थी और सभी यात्री गुजरात के ही थे। बताया जा रहा है बस श्राइन बोर्ड में रजिस्टर भी नहीं थी। सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक ये यात्री 2 दिन पहले ही अमरनाथ यात्रा पूरी कर चुके थे और पिछले 24 घंटे से श्रीनगर और आसपास के इलाकों में घूम रहे थे। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News