J&K: शोपियां में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

Friday, Jul 05, 2019 - 10:21 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों द्वारा चलाये गये घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने शोपियां के नरवानी इमामसाहिब गांव में संयुक्त घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया। 

इस दौरान सुरक्षा बल के जवान जब एक क्षेत्र विशेष की ओर बढ़ रहे थे तभी वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कारर्वाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी और इस दौरान मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ अभी जारी है। 

इस बीच अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है। किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिये मुठभेड़ स्थल के आस पास अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। 

Anil dev

Advertising