J&K: शोपियां में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2019 - 10:21 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों द्वारा चलाये गये घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने शोपियां के नरवानी इमामसाहिब गांव में संयुक्त घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया। 

PunjabKesari

इस दौरान सुरक्षा बल के जवान जब एक क्षेत्र विशेष की ओर बढ़ रहे थे तभी वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कारर्वाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी और इस दौरान मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ अभी जारी है। 

PunjabKesari

इस बीच अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है। किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिये मुठभेड़ स्थल के आस पास अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News