J&K: सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मोस्ट वॉन्टेड समेत तीन आतंकियों को किया ढेर, एक जवान शहीद

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 01:03 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए गए तथा एक जवान भी शहीद हो गया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सिर्नू गांव में आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिली थी जिसके बाद शनिवार को सुबह गांव की घेराबंदी कर दी गई और खोज अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल तलाश अभियान में लगे थे तो उस समय आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।     

PunjabKesari

सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं जबकि सुरक्षा बलों के भी दो जवान घायल हो गए हैं। आतंकवादियों के शवों को हालांकि अभी तक बरामद नहीं किया गया है।  पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए पुलवामा में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है। आखिरी सूचना मिलने तक सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News