जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शेयर किया दिल छू लेने वाला VIDEO, यूजर्स बोले- सैल्यूट

Tuesday, May 14, 2019 - 12:50 PM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने ट्विटर हेंडल पर दिल को छू लेने वाला एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक जवान दिव्यांग बच्चे को अपने हाथों से खाना खिलाते हुए नजर आ रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 'वी केयर' लिखकर इस वीडियो को शेयर किया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो की काफी तारीफ हो रही है और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा वीडियो शेयर करने पर लोगों को लगा कि यह जवान पुलिस कर्मी है लेकिन बता दें कि वह सीआरपीएफ का जवान है। खुद सीआरपीएफ ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है।

हेड कॉन्‍स्‍टेबल इकबाल सिंह सोशल मीडिया पर स्‍टार बन गए हैं। सीआरपीएफ ने ट्वीट किया कि 'मानवता सभी धर्मों की जननी है। इकबाल सिंह सीआरपीएफ की श्रीनगर सेक्‍टर में तैनात 49वीं बटैलियन में हेड कॉन्‍स्‍टेबल ड्राइवर हैं। उन्‍होंने दिव्‍यांग कश्‍मीरी बच्‍चे को श्रीनगर के नवकदाल इलाके में खाना खिलाया। खाने के बाद उन्‍होंने बच्चे से पूछा कि क्‍या तुम्‍हें पानी चाहिए? वीडियो में दिख रहा है कि वे बच्चे को खाना खिला रहे हैं और साथ में उसका मुंह भी खुद ही साफ कर रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा कि इंसानियत सबसे ऊपर होती है तो किसी ने लिखा कि एक पिता की तरह इस बच्चे पर अपना प्यार लुटा रहा है यह जवान सलाम। हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है जब जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अपना भावनात्मक रुख दिखाया हो और मानवता की मिसाल कायम की हो। केंद्रीय सुरक्षा बल और पुलिस कई बार लोगों की मदद को आगे आ चुकी है।

 

Seema Sharma

Advertising