जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक ने बताई वजह,  कैसे मची वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़?

Saturday, Jan 01, 2022 - 12:16 PM (IST)

जम्मूः नए साल के पहले दिन माता वैष्णो देवी में एक दुखदायी हादसा हो गया। अपने नए साल की शुरूआत करने माता के दरबार आए श्रद्धालुओं में मची भगदड़ में करीब 12 लोगों की मौत हो गई इसके अलावा कई अन्य लोग बुरी तरह से घाल हो गए। वहीं इस हादसे पर पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया।  
 

दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि घटनास्थल से मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार, कुछ युवा लड़कों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और कुछ ही सेकंड के भीतर भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोग की मौत और कई लोग घायल हुए हैं। घटना लगभग सुबह 2:45 बजे हुई। : जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार एक तर्क छिड़ा जिसके परिणामस्वरूप लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और फिर भगदड़ मच गई।
 

दिलबाग सिंह ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने त्वरित प्रतिक्रिया दी तथा भीड़ में व्यवस्था तुरंत बहाल कर ली गई लेकिन उस वक्त तक नुकसान हो चुका था। 

 
वहीं, भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएंगी और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने भी मुआवजे की घोषणा करते हुए कहा कि माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाएंगे।

Anu Malhotra

Advertising