जम्मू-कश्मीरः आतंकवादी हमले में घायल पुलिस अधिकारी ने एम्स में तोड़ा दम

Sunday, Jun 16, 2019 - 08:52 PM (IST)

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को आतंकवादी हमले में घायल हुए पुलिस इंस्पेक्टर अरशद अहमद खान का यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रविवार को निधन हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

खान की स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें रविवार सुबह दिल्ली लेकर आया गया था। इस आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। हमले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने सीआरपीएफ के गश्ती दल को निशाना बनाया था। अनंतनाग के सदर पुलिस थाने के प्रभारी खान मुठभेड़ शुरू होते ही मौके पर पहुंचे थे।

अधिकारियों ने बताया कि वह जैसे ही अपनी सर्विस राइफल के साथ बुलेटप्रूफ वाहन से बाहर आए, आतंकवादियों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। एक गोली उनके राइफल की बट से टकरा गई और वह घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें आज दोपहर एम्स में भर्ती कराया गया था लेकिन उन्होंने थोड़ी देर बाद ही दम तोड़ दिया।

 

Yaspal

Advertising