हाईकोर्ट की राज्य सरकार को फटकार, इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए जमीन देने में देरी क्यों

Friday, Dec 14, 2018 - 02:43 PM (IST)

जम्मू: जम्मू में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने को लेकर अब हाई कोर्ट ने भी राज्य सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने सरकार से स्टेडियम हेतु जमीन मुहैया करवाने को कहा है। चीफ जस्टिस गीता मित्तल और जस्टिस संजय कुमार की अध्यक्षता वाली डिविजन बैंच ने इस संदर्भ में एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुये उन्होंने यह निर्देश जारी किये। यह पीआईएल एडवोकेट दिवाकर शर्मा द्वारा दायर की गई है। अदालत ने राज्य प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया है।


एडवोकेट शर्मा ने कहा कि इस संदर्भ में सौ करोड़ की राशि जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन को जारी की गई थी ताकि बजालता में संबंधित स्टेडियम का काम शुरू किया जा सके। बैंच ने पाया कि बीसीसीआई को इस संदर्भ में आर्किटेक्ट की रिपोर्ट मिली है और वे यथोचित जमीन की तलाश कर रहे हैं।
 

Monika Jamwal

Advertising