जम्मू कश्मीर को जर्मनी से मिले सात नये ऑक्सीजन संयंत्र

Monday, May 17, 2021 - 08:00 PM (IST)


श्रीनगर : जम्मू कश्मीर को सोमवार को जर्मनी से आयात किये गये सात ऑक्सीजन संयंत्र मिले जिनकी 7100 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) की कुल उत्पादन क्षमता है। वायुसेना का एक विमान इन ऑक्सीजन संयंत्रों को जर्मनी के म्यूनिख से लेकर दोपहर को श्रीनगर हवाई अड्डा पहुंचा। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया,"1000-1000 एलपीएम के पांच, 1500 एलपीएम का एक और 600 एलपीएम क्षमता का एक नया ऑक्सीजन संयंत्र आने से ऑक्सीजन की वर्तमान उपलब्धता में 7100 एलपीएम की वृद्धि होगी।"

 

उन्होंने कहा कि इससे इस केंद्रशासित प्रदेश में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचों में ऑक्सीजन की आपूर्ति काफी बढ़ेगी। उन्होंने कहा, "जम्मू कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश को सात ऑक्सीजन संयंत्र प्रदान करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक आभार। उनके निर्देश पर ही ये ऑक्सीजन संयंत्र वायुसेना द्वारा जर्मनी के म्यूनिक से श्रीनगर हवाई अड्डे पर आज करीब पौने बारह बजे लाया गया। "

Monika Jamwal

Advertising