जम्मू कश्मीर की सीमा सील, जरूरी वाहनों को मिल रही  आने की अनुमति ,लखनपुर पूरी तरह से वीरान

punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 10:36 AM (IST)

कठुआ अप्रैल (गुरप्रीत) :  कोरोना वायरस से निपटने के लिए संपूर्ण लाकडाउन के बीच जम्मू कश्मीर से  सटी पंजाब की सीमा पर पाबंधियां जारी हैं। प्रवेशद्वार लखनपुर में रावी दरिया के पुल के उस पार पुलिस की नाकेबंदी जारी है जबकि सिर्फ जरूरी सामान लेकर आने वाले मालवाहक वाहनों के ही अनुमति दी जा रही है। यही नहीं बाहरी प्रदेशों से मरीजों को लेकर आने वाली एंबुलैंसों में मरीज सहित दो लोगों को जम्मू कश्मीर में दाखिल होने की अनुमति दी जा रही है। उनकी भी स्क्रीनिंग की जा रही है। यही नहीं ट्रक चालकों, सहचालकों को भी स्क्रीनिंग प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ रहा है। प्रवेशद्वार लखनपुर संपूर्ण लाकडाउन के बाद पूरी तरह से सूना पड़ा हुआ है। ऐसा पहली बार हुआ है कि रियासत का प्रवेशद्वार पूरी तरह से बंद है। हालांकि आमूनन हड़तालोंं या फिर अन्य आंदोलन के दौरान लखनपुर में बंद का असर कम ही देखने को मिलता था लेकिन कोरोना से भयभीत हुए लोगों का डर इस कदर है कि वे घरों से बाहर भी कम निकल रहे हैं। लखनपुर के बाजार में भी पूरी तरह से वीरानी छाई हुई है। 

 


तहसीलदार कपिल कांत खजूरिया ने बताया कि संपूर्ण लाकडाउन के चलते आम आवाजाही को पूरी तरह से रोका गया है। किसी को जम्मू कश्मीर में दाखिल होने की अनुमति नहीं है। जरूरी सामान लेकर आने वाले मालवाहक वाहनों को इंटर होने  िदया जा रहा है। चालकों को भी औपचारिकताओं से गुजरना पड़ रहा है। एंबुलैंसों को आने की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि लाकडाउन के चलते लोग अपने घरों में रहें तभी कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकेगा। बता दें कि पठानकोट, सुजानपुर में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है। इसी के चलते पंजाब से आने वाले वाहनों को लेकर सतर्कता को और बढ़ा दिया गया है। 
-------------  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News