महबूबा का बड़ा बयान, कहा- PM मोदी ही निकाल सकते हैं कश्मीर का हल

Saturday, May 06, 2017 - 12:06 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि हमको दलदल से अगर कोई बाहर निकाल सकता है, तो वह पीएम मोदी हैं। वहीं कश्मीर का हल निकाल सकते हैं। वह जो फैसला करेंगे, देश उनका सपोर्ट करेगा। उनका कहना है कि पहले वाले प्रधानमंत्री भी पाकिस्तान जाना चाहते थे, परंतु किसी ने जुर्रत नहीं की। लेकिन पीएम मोदी लाहौर गए, यह ताकत की निशानी है। घाटी में बिगड़े हालात के मद्देनजर जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा का यह बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर कश्मीर के हालात ज्यादा बिगड़ते हैं, तो जम्मू और लद्दाख में भी इसका असर होगा।

महिलाओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर की समस्या 70 साल पुरानी है। सीएम मुफ्ती ने कहा, मेरे पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद और अटल बिहारी वाजपेयी ने कश्मीर में शांति प्रक्रिया की शुरुआत की। अब उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद इस दुनिया में नहीं रहे और वाजपेयी सरकार नहीं है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार सोचती थी कि कश्मीर में हालात सुधर रहे हैं, लेकिन अब यह बदतर हो गए हैं। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।

Advertising