जम्मूकश्मीर के लिये बुरी खबर : 18 फरवरी की मध्य रत्रि से होगा बिजली संकट

Tuesday, Feb 12, 2019 - 01:03 PM (IST)

जम्मू: एनटीपीसी अपने पैसे पाने के लिए अब बड़ झटका देने जा रहा है। 18 फरवरी की मध्यरात्रि से नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन बिजली की कटौती करेगा अर्थात वो बिजली उपलब्ध नहीं करवाएगा। कारपोरेशन को राज्य से 1626 करोड़ की राशि लेनी है और इसलिये वो राज्य को 939.03 मैगावाट बिजली नहीं देगा। इस संदर्भ में कारपोरेशन ने राज्य सरकार को नोटिस भी दिया है और बताया कि पिछले साठ दिनों से कंपनी को बकाया भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में बिजली डिफालटर राज्यों को बिजली नहीं देगी। अगर ऐसा हुआ तो 18 फरवरी से बिजली का संकट पैदा हो सकता है।


जम्मू कश्मीर वैसे ही बिजली संकट से जूझ रहा है। जहां एक तरफ जम्मू कश्मीर सरकार खुद की पैदा की हुई और खरीदी हुई बिजली 1700 से 1800 मैगावाट बिजली ही मुहैया करवा पा रही है वहीं राज्य में बिजली की मांग 2700 मैगावाट से भी ऊपर जा चुकी है।
 
 

Monika Jamwal

Advertising