गणतंत्र दिवस पर जम्मू में अर्द्धसैनिक बलों को किया तलब , कश्मीर में हाई अलर्ट

Tuesday, Jan 25, 2022 - 06:47 PM (IST)

जम्मू: गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए प्रशासन ने जम्मू में मदद के लिए अर्द्धसैनिक बलों को भी तलब किया है। इससे पहले अर्द्धसैनिक बलों की कई टुकड़ियों को जम्मू शहर समेत उन इलाकों में सुबह शाम गश्त के लिए लगाया गया है जहां गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों का आयोजन होना है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि अर्द्धसैनिक बलों को नागरिकों में भरोसा कायम करने के इरादों से बुलाया गया है ।

 
आधिकारिक तौर पर कहा जा रहा है कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों पर कोई खतरा नहीं है पर तैयारियां, अर्द्धसैनिक बलों की गश्त, उड़ते ड्रोन और लगाए जाने वाले जांच नाके सरकारी दावों की धज्जियां जरूर उड़ा रहे थे। ऐसा दहशत का माहौल सिर्फ जम्मू शहर में ही नहीं है बल्कि प्रत्येक जिले में और कश्मीर में भी है।  जम्मू कश्मीर में लोगों को आमंत्रण भी दिया जा रहा है। अखबारों में इश्तहार देकर लोगों को न्यौता दिया जा रहा है। सरकारी कर्मियों को जरूरी उपस्थिति दर्ज करवाने का निर्देश दिया जा चुका है।  
 

Anu Malhotra

Advertising