J&K: त्राल में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के बाद 6 आतंकियों को किया ढेर

Saturday, Dec 22, 2018 - 11:59 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के त्राल में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। त्राल में शनिवार को सुरक्षाबलों के घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में सेना ने 6 आतंकवादी मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

 


 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने पुलवामा जिले में त्राल के आरमपोरा इलाके में आज एक संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया।  जब सुरक्षाबल के जवान एक खास इलाके की ओर बढ़ रहे थे तभी वहां पहले से छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर भीषण गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकवादियों को मार गिराया है।



अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।  मुठभेड़ स्थल के नजदीक किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों और राज्य पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।  

Anil dev

Advertising