कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, चार आतंकवादी ढेर

Saturday, May 26, 2018 - 09:43 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में आज तड़के नियंत्रण रेखा के पास तैनात सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए भारी हथियारों से लैस चार आतंकवादियों को मार गिराया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। 

 



कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि आज तड़के नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों ने आतंकवादियों के एक समूह को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से नियंत्रण रेखा पार कर इस ओर घुसपैठ की कोशिश करते देखा। सुरक्षाबलों ने जब आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक भीषण मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया।  सुरक्षाबलों की ओर से नियंत्रण रेखा के पास सभी जंगलों की घेराबंदी कर व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। कुपवाड़ा में आतंकवादियों की ओर से घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश है। इससे पहले तैनात जवानों ने केरन सेक्टर में घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया था।  

आपको बतां दे कि इससे पहले भी कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को सुरक्षाबल ने पीछे धकेल दिया था। गुरुवार सुबह उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में तैनात सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि कुछ आतंकी कश्मीर में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। घुसपैठियों को आता देख सुरक्षाबलों ने फायरिंग शुरू कर दी। घंटों चली फायरिंग के बाद आतंकी वापिस भागने को मजबूर हो गए।

 

 

Anil dev

Advertising