जम्मू-कश्मीर: 22 मकानों में लगी आग, लाखों रुपए की संपत्ति हो गई स्वाहा

Thursday, Mar 31, 2022 - 12:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को दो अलग-अलग इलाकों में 22 मकानों में लगी आग से लाखों रुपए की संपत्ति स्वाहा हो गई। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। दमकल एवं आपात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के पुराने इलाके नूरबाग में बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात करीब 1:57 बजे एक घर में आग लगी थी जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के घर भी आग की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो दमकल कर्मी झुलस गए।

 

दमकल की नौ गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि बिजली के शार्ट सर्किट के कारण यह आग लगी। इसी दौरान राजौरी कदल में बुधवार देर शाम आग लगने से दो आवासीय परिसर क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ।

Seema Sharma

Advertising