जम्मू कश्मीर का खाद्य सुरक्षा बजट बढ़ कर 700 करोड़ रुपए पहुंचा

Thursday, Jul 06, 2017 - 01:22 PM (IST)

श्रीनगर : सूचना, खाद्य, नागरिक आपूॢत एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री चौ. जुल्फि कार अली ने संबंधित अधिकारियों को विभाग के रिवॉङ्क्षल्वग फं ड के संचालन में वित्तीय अनुशासन बनाए रखने पर बल दिया। विभाग की निधि में भेजी हुई राशि की जानकारी लेने हेतु एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने कहा कि रिवॉङ्क्षल्वग फं ड बनाने का प्रमुख उद्देश्य विभाग में पैसे की कमी को पूरा करना था।

मंत्री ने कहा कि जब उन्होंने विभाग का कार्यभार संभाला उस समय इसका वाॢषक बजट लगभग 235 करोड़ रुपए हुआ करता था। समय के साथ एवं राष्ट्र खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने के साथ बजट बढ़ कर 700 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। इसके अतिरिक्त विभाग ने चीनी के लिए 100 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि भी प्राप्त की। बिक्री जमा करवाने सहित किसी भी तरह की धनराशि के लेन-देन के लिए विभाग की सरकारी खजाने पर निर्भरता के मुद्दे पर बात करते हुए मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे के समाधान हेतु उन्होंने सीएम महबूबा तथा विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर उनसे एफ .सी.एस. एंड सी.ए. को पर्याप्त धनराशि देकर एक फं ड उत्पन्न करने का आग्रह किया। इसके उपरांत मंत्री ने भंडार आपूॢत की जानकारी भी ली तथा समय पर अनाज उठाने तथा वितरण करने पर बल दिया।

 

Advertising