मोदी के 15 अगस्त के भाषण को हकीकत में बदलने का इंतजार: उमर

Saturday, Sep 09, 2017 - 05:17 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त के भाषण के उस अंश के हकीकत में बदलने का इंतजार कर रहे हैं जिसमें गले लगाकर कश्मीर की समस्या सुलझाने की बात की गयी थी। मोदी ने अपने भाषण में कहा था,Þना गोली से, ना गाली से, कश्मीर की समस्या सुलझेगी गले लगाने से।  अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा, न गोली से, न गाली से, गले लगाने से जम्मू-कश्मीर का मसला हल होगा। हम इंतजार कर रहे हैं कि 15 अगस्त को लालकिला से बोले गये इन शदों को जमीन पर कब उतारा जाएगा।

उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के ट््वीट के जवाब में यह बात कही। सिंह ने ट््वीट करके कहा था कि वह खुले दिमाग के साथ जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं और वह राज्य की समस्याओं का समाधान बताने वाले किसी भी व्यक्ति से मुलाकात के लिए तैयार हैं। सिंह राज्य की चार दिवसीय यात्रा पर आज अपराह्न यहां पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करके राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति और सामान्य स्थिति बहाल करने के उपायों पर चर्चा की। अपनी यात्रा के दौरान वह विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि मंडलों से मिलेंगे। 

Advertising