जम्मू: डिफेंस कैंप के पास आज 3 अलग-अलग इलाकों में फिर दिखे ड्रोन, सेना अलर्ट

Wednesday, Jun 30, 2021 - 01:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले के बाद राज्य में अब भी हलचल जारी है। जम्मू में चार दिन से लगातार इलाके में ड्रोन नजर आ रहे है। बुधवार को एक बार फिर से संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिए। बुधवार तड़के भी जम्मू में डिफेंस कैंप के पास ड्रोन देखे गए। आज सुबह डिफेंस कैंप के पास तीन अलग-अलग जगहों पर ड्रोन दिखाई दिए। कलुचक, मिरां साहिब और कुंजवानी इलाके में ड्रोन दिखे। हालांकि सेना की सतर्कता के कारण कोई घटना नहीं हुई।

बुधवार सुबह करीब 4.40 बजे कलुचक में गोस्वामी एन्क्लेव के पास ड्रोन देखा गया, इसके बाद करीब 4.52 बजे कुंजवानी इलाके में ही एयरफोर्स सिग्नल के पास ड्रोन देखा गया। यह ड्रोन करीब 800 मीटर की ऊंचाई पर था। बता दें कि पिछले चार दिन से करीब सात ड्रोन देखे जा चुके हैं। अब तक जितने भी ड्रोन दिखाई दिए हैं वो मिलिट्री कैंप में दिखे हैं। वहीं ड्रोन हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री और गृह मंत्री के साथ मंगलवार को अहम बैठक की। 

Seema Sharma

Advertising