जम्मू धमाका: प्रत्यक्षदर्शी ने बताई आंखों देखी, बोला- अचानक मच गई चीख-पुकार

Thursday, Mar 07, 2019 - 01:25 PM (IST)

जम्मू: जम्मू के बस स्टैंड पर हुए ब्लॉस्ट के बाद वहां अचानक अफरा-तफरी मच गई और चीख- पुकार से वहां का माहौल एक दम से बदल गया। बस स्टेंड के पास खड़े एक प्रत्यक्षदर्शी प्रिंस शर्मा ने बताया कि एक पल में तो समझ ही नहीं आया कि टॉयर फटा या धमाका हुआ। ब्लॉस्ट होते ही वहां लोग भागने लगे और कुछ लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि करीब 12 बजे के करीब वह बाइक को किनारे खड़ा करके जा रहा था कि तभी धमाका हो गया। धमाके से वहां खड़ी गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। कुछ ही देर में पुलिस ने पूरे बस स्टैंड को अपने घेरे में ले लिया। तब पता चला कि बस पर ग्रेनेड हमला हुआ है।

बता दें कि इस जम्मू के बस स्टैंड बाहर से बस पर ग्रेनेड को फेंका गया। इस हमले में करीब 26 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है जब जम्मू बस स्टैंड पर धमाका हुआ हो। इसे पहले पिछले साल दिसंबर में भी जम्मू बस अड्डे के नज़दीक एक फुट ओवर ब्रिज के नज़दीक रात में धमाका हुआ था, हालांकि तब कोई हताहत नहीं हुआ था। पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद से कहा जा रहा था कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, ऐसे में जम्मू में धमाका सुरक्षा प्रबंधों पर एक बड़ा सवाल है।

Seema Sharma

Advertising