J&K: अनंतनाग में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी कमांडर आमिर खान की संपत्ति ध्वस्त, घर पर चला बुल्डोजर

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 02:47 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में सरकार ने अनंतनाग जिले के पहलगाम में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी कमांडर आमिर खान की सार्वजनिक भूमि पर कब्जा की हुई संपत्तियों को  बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के एक आतंकवादी के घर के एक (विस्तारित) हिस्से को ढहा दिया गया।

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के लिवर फहलगाम स्थित गुलाम नबी खान उर्फ आमिर खान के घर के एक विस्तार के रूप में अतिक्रमण की गई जमीन पर एक दीवार बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि आमिर आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का एक स्वयंभू कमांडर है और 1990 के दशक की शुरुआत में वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) चला गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News

Recommended News