जम्मू-कश्मीर : पैनआईआईटी एलुमनी के प्रौद्योगिकी सम्मेलन की शुरुआत

Thursday, Mar 18, 2021 - 07:34 PM (IST)


नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पैनआईआईटी के वैश्विक आभासी प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन 2021 के आयोजन की बृहस्पतिवार को घोषणा की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) के पूर्व विद्यार्थियों के मंच पैनआईआईटी एलुमनी इंडिया द्वारा आयोजित किए जा रहे इस सम्मेलन को पैनआईआईटी-वल्र्ड ऑफ टेक्नोलॉजी (पि-वोट) नाम दिया गया है। एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गयी।

 

विज्ञप्ति के अनुसार, इस सम्मेलन का आयोजन 26 और 27 जून 2021 को होगा। इसमें 15 हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। इसमें स्टार्टअप शोकेस को भी प्रस्तुत किया जायेगा। सम्मेलन में हैकॉथन का भी आयोजन किया जायेगा।  विज्ञप्ति में कहा गया कि सम्मेलन के लिये पैनआईआईटी एलुमनी इंडिया की वेबसाइट पर नि:शुल्क पंजीयन कराया जा सकता है।

 

पैनआईआईटी एलुमनी इंडिया के अध्यक्ष कृष्ण धर ने कहा, "सम्मेलन का उद्देश्य प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में अवसरों और संभावनाओं के विकास में नयी सोच को पेश करना है।"
 

Monika Jamwal

Advertising