J&K: यूरोपियन सांसदों के दौरे से ठीक पहले सोपोर में आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, 15 घायल

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2019 - 07:20 PM (IST)

नई दिल्लीः यूरोपियन सांसदों के दौरे से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के सोपोर में एक बस स्टैंड के पास आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है। इस अटैक में हमले में 20 लोग घायल हैं, जिसमें 5 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। यह ग्रेनेड अटैक तब हुआ है, जब घाटी में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम बेहद सख्त हैं और हर जगह जवानों की सख्त तैनाती की गई है।

PunjabKesari

इस घटना पर कश्मीर पुलिस जोन के ऑफिसर ने कहा- सोपोर में आतंकियों ने आम लोगों पर ग्रेनेड से हमला किया। छह लोग इस हमले में घायल हुए हैं। फिलहाल, शुरुआती जांच की जा रही है।

PunjabKesari


गौरतलब है कि 28 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल कल कश्मीर का दौरा करेगा।जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार है जब कोई अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहा है। मोदी सरकार ने इसी साल पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में बांट दिया था। पाकिस्तान लगातार कई मंचो पर कश्मीर को लेकर भ्रम फैलाता रहा है। इस प्रतिनिधिमंडल के दौरे का अहम माना जा रहा है। इसमें कुल 28 सदस्य हैं।

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News