जम्मू-कश्मीरः पूर्व मंत्री अली मुहम्मद सागर को बरेली जेल किया गया शिफ्ट

Sunday, Aug 11, 2019 - 09:51 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अली मुहम्मद सागर को उत्तर प्रदेश की बरेली जेल में शिफ्ट किया गया है। उन्हें पिछले हफ्ते सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गिरफ्तार किया गया था।

इससे पहले केंद्र सरकार गिरफ्तार किए गए करीब 50 से अधिक अलगाववादी कैदियों को उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जेलों में शिफ्ट कर चुकी है। इसके अलावा सरकार ने 70 आतंकवादियों को श्रीनगर जेल से निकालकर हवाई मार्ग के जरिए आगरा की केंद्रीय जेल में ट्रांसफर किया गया था।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म करने से पहले राज्य में धारा-144 लागू की गई थी। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्थानीय नेताओं को गिरफ्तार किया गया था। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर उबदुल्ला अभी भी नंजरबंद हैं।
  
 

Yaspal

Advertising