J&K के इस गांव में पहली बार पहुंची बिजली, लोगों की आंखों में आए आंसू...बोले- अब घर लाएंगे टीवी

Thursday, Jul 15, 2021 - 01:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के कडोला गांव में बुधवार को पहली बार बिजली पहुंची है। बिजली आने से लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गांव के लोग अपने घरों में स्विच ऑन करते ही रोशनी को देख रो पड़े। इससे पहले यहां के लोग बिना बिजली के दिन काट रहे थे। सुबह से दोपहर तक सिर्फ सूर्य देव की रोशनी होती थी और रात उनको अंधेरे में काटनी पड़ती थी। बिजली गांव में आने पर लोग बोले अब घर में टीवी लाएंगे। पहली बार गांव में बिजली आने पर एक स्थानीय निवासी ने कहा कि हमने यह रोशनी पहली बार देखी है। इससे पहले हम लोग लैंपों के जरिए अपने घरों को रोशन करते थे।

 

एक बुजुर्ग शख्स ने कहा कि मेरी उम्र 81 साल है और अपनी पूरी उम्र में इलाके में लाइट नहीं देखी लेकिन अब खुशी है कि आने वाली पीढ़ी को समस्याएं नहीं होंगी। एक अन्य शख्स ने कहा कि अंग्रेजों से आजादी के इतने साल के बाद अब इस गांव को बिजली मिली है, अब हमारे बच्चे भी रात में रोशनी में पढ़ सकेंगे। रामबन के जेपीडीसीएल के कार्यकारी अभियंता निसार हुसैन ने साल 2018 में इस गांव में बिजली पहुंचाने का काम शुरू किया था। इस गांव को रोशन करने में निसार हुसैन का बहुत अहम रोल है। निसार हुसैन ने कहा कि जब उन्होंने यहां नौकरी ज्वाइन की तो देखा कि बिजली न होने के कारण यहां कितनी समस्याएं हैं। हुसैन ने कहा कि अपने आंतरिक संसाधनों का उपयोग करके, मैंने योजना को पूरा किया और गांव अब बिजली है।

Seema Sharma

Advertising