जम्मू-कश्मीर के डीजीपी बोले- ड्रोन हमले में आतंकवादी लश्कर का हाथ

Friday, Jul 02, 2021 - 06:44 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्र शासित प्रदेश जम्मू- कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में ड्रोन के जरिए हथियार, विस्फोटक तथा नशीले पदार्थ गिराने के पीछे पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद समूह का हाथ है।

सिंह ने कठुआ जिले में 27वें बेसिक रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग कोर्स (बीआरटीसी) के पासिंग-आउट परेड के बाद पत्रकारों से कहा कि आतंकवाद के खात्मे और शांति एवं विकास की शुरुआत करने का समय आ गया है। आतंकवाद का सफाया करने के लिए आतंकवाद विरोधी अभियानों में और तेजी लाई जाएगी और सुरक्षा परिद्दश्य को बेहतर बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय वायुसेना स्टेशन के अंदर दोहरे ड्रोन हमलों के पीछे लश्कर का हाथ होने का संदेह है। हथियार और विस्फोटक गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल एक खतरा है और हम जवाबी कदम उठा रहे हैं।'' उन्होंने बताया कि यहां नरवाल क्षेत्र में आतंकवाद ठिकाने का पता लगाकर एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर उसके पास से 5.5 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया , जो भीड़-भाड़ वाली जगह पर विस्फोट करने की योजना बना रहा था।

Yaspal

Advertising