जम्मू-कश्मीरः पुंछ में खाई में गिरी बीएसएफ की गाड़ी, एक जवान शहीद, 6 घायल

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 10:31 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें एक जवान की मृत्यु हो गयी और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना मेंढर के बलनोई इलाके में हुई जब बीएसएफ के वाहन के चालक ने पहाड़ी सड़क पर एक मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खो दिया। उन्होंने कहा कि तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर रूप से घायल बीएसएफ जवान ने दम तोड़ दिया। अधिकारी ने कहा कि घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News