जम्मू-कश्मीर भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंदर सिंह राणा का निधन, नगरोटा से दर्ज की थी प्रचंड जीत
punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 05:51 AM (IST)
श्रीनगरः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक देवेंद्र सिंह राणा का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। उन्होंने इस साल जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नागरोटा सीट से सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। बीजेपी के जब भी बड़े नेताओं का जिक्र होता था, देवेंद्र राणा की बात हर बार होती। इस बार भी जब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुआ था, उनकी तरफ से पार्टी के लिए जोरदार प्रचार किया गया। उसी प्रचार के दम पर उन्होंने अपनी नगरोटा सीट से 30 हजार से भी ज्यादा अंतर से जीत दर्ज की थी। राणा के भाई जितेन्द्र सिंह केन्द्रीय मंत्री हैं। व्यवसायी से राजनीतिज्ञ बने देवेंद्र सिंह राणा का राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के फरीदाबाद स्थित एक अस्पताल में निधन हुआ।
भाजपा के प्रवक्ता साजिद यूसुफ ने कहा, ‘‘राणा जम्मू-कश्मीर के एक प्रमुख राजनीतिक व्यक्ति थे। उनके आकस्मिक निधन से भाजपा और उनके समर्थक सदमे में हैं।'' भाजपा सदस्यों और नेताओं ने क्षेत्र के लिए उनके बहुमूल्य योगदान को याद करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी राणा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
कौन थे देवेंद्र राणा?
जानकारी के लिए बता दें कि देवेंद्र सिंह राणा 2011 में जम्मू संभाग के नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के राजनीतिक सलाहकार भी रह चुके हैं। 2014 में जम्मू संभाग में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने केवल तीन सीट जीती थी जिसमें नगरोटा सीट से राणा ने जीत दर्ज की थी। फिर 2022 में देवेंद्र राणा बीजेपी में शामिल हो गए थे।