भारत में घुसपैठ के लिए तैयार 45-50 फिदायीन, सेना ने बढ़ाई चौकसी

Monday, Oct 14, 2019 - 05:19 PM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के बालाकोट में एक बार फिर से आतंकवादियों के सक्रिय होने की सूचना है। सूत्रों मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के 45-50 आतंकवादी ट्रेनिंग ले रहे हैं। जिसमें फिदायीन भी शामिल हैं। भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के करीब 6 महीने बाद जैश-ए-मोहम्मद समेत अन्य आतंकी संगठनों ने दहशतगर्दों को यहां ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है। इस सूचना के बाद सेना ने चौकसी बढ़ा दी है।



पाक रेंजरों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक गांवों को बनाया निशाना 
वहीं इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास के इलाकों को पाकिस्तान के रेंजरों ने सोमवार को छोटे हथियारों से निशाना बनाया। अधिकारियों ने बताया कि संघर्षविराम उल्लंघन में संपत्ति का कोई नुकसान नहीं हुआ। पाकिस्तानी रेंजरों ने हीरानगर सेक्टर के चडवाल बेल्ट के गांवों और सीमावर्ती चौकियों को निशाना बनाया।



बता दें कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ लगातार साजिश रच रहा है।  कुछ दिन पहले खुफिया रिपोर्ट सामने आई थी कि पाकिस्तान भारत की सीमारेखा में लगभग 4000 आतंकियों की घुसपैठ करवा सकता है। भारतीय खुफिय एजेंसियों ने एलओसी के पास सुरक्षाबलों को अलर्ट जारी कर दिया था। 

Anil dev

Advertising