जामिया हिंसा: ''शेम-शेम'' के नारे वाले वकीलों पर हाईकोर्ट सख्त, कहा-होगा ऐक्शन

Friday, Dec 20, 2019 - 01:42 PM (IST)

नई दिल्लीः नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जामिया नगर में हुई हिंसा की न्यायिक जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कुछ वकीलों द्वारा 'शेम-शेम' के नारे लगाने पर कोर्ट ने सख्ती दिखाई। शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि 'शेम-शेम' का नारा लगाने वाले वकीलों के खिलाफ कार्रवाई होगी। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक कमिटी बनेगी जो कार्रवाई को लेकर उचित फैसला करेगी। हालांकि शेम-शेम के नारे लगाने वाले वकीलों ने कोर्ट से माफी भी मांगी लेकिन चीफ जस्टिस ने कहा कि माफी से कुछ नहीं होगा, इस पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी।

 

जानिए क्या है मामला
दरअसल कुछ वकीलों ने जामिया इलाके में हिंसा और जामिया यूनिवर्सिटी में पुलिस कार्रवाई की न्यायिक जांच की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। गुरुवार को इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डी. एन. पटेल और जस्टिस सी. हरिशंकर की बेंच ने सुनवाई की। हाईकोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया और मामले को लेकर अगली सुनवाई 4 फरवरी को मुकर्रर की। वहीं याचिका दायर करने वाले वकील छात्रों को पुलिस कार्रवाई से सुरक्षा समेत अंतरिम आदेश जारी करने की मांग करने लगे। जब बेंच ने अंतरिम आदेश देने से मना कर दिया तो वकीलों ने 'शेम-शेम' के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसी माले में आज हाईकोर्ट में बेंच बैठी थी और वकीलों के व्यवहार को लेकर नाराजगी जाहिर की।

Seema Sharma

Advertising