दिल्लीः CAA पर जामिया छात्रों का मार्च, मंडी हाउस के पास धारा-144 लागू व संसद मार्ग बंद

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 12:42 PM (IST)

नई दिल्लीः नागरिकता संशोधन कानून पर जामिया के छात्र एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी के छात्र गृहमंत्री अमित शाह के आवास तक मार्च निकालेंगे। छात्रों के मार्च को देखते हुए मंडी हाउस में धारा 144 लागू कर दी गई है, जबकि संसद मार्ग को बंद कर दिया गया है। मार्च दिल्ली के मंडी हाउस से शुरू होगा। सीएए के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन का आयोजन हो रहा है। इसके अलावा 24 दिसंबर को राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाने की अपील की गई है।

PunjabKesari

बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी अलग-अलग अस्पतालों में कार्यरत सैकड़ों डॉक्टर प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए सोमवार को जामिया मिलिया इस्लामिया युनिवर्सिटी पहुंचे थे। जुलूस में डॉक्टरों के साथ फिजियोथेरेपी में स्नातक का कोर्स कर रहे छात्र भी शामिल हुए।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News