जामिया मस्जिद बेदबी मामला: मीरवायज ने कहा जल्द करेंगे नकाबपोशों को बेनकाब

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 06:46 PM (IST)

श्रीनगर: जामिया मस्जिद के मीरवायज उमर फारूक ने मस्जिद बेअदबी मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिन नकाबपोशों ने मस्जिद की मिम्बर (मंच) पर चढक़र उसे दूषित करने का प्रयास किया है, उन्हें जल्द ही बेनकाब किया जाएगा। उन्होंने आज मंच की सकफाई भी की। इस मौके पर इस्लाम हित में नारेबाजी भी की गई।


अवामी एक्शन कमेटी और अंजुमन अॅकाफ जामिया मस्जिद के चीफ मीरवायज उमर फारूक ने बुधवार को कहा कि वह जल्द ही उन लोगों को बेनकाब करेंगे जिन्होंने मंच की बेअदबी की है। उन्होंने कहा कि पहचान करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ एजेंसियां हैं जो काले झंडे पकड़ा देती हैं और ऐसे धार्मिक स्थलों को बदनाम करती हैं। उन्होंने आगे कहा कि इससे मुस्लिमों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News