मुश्किल में जाकिर नाइक, NIA ने मुंबई के 10 ठिकानों पर मारी रेड

Sunday, Nov 20, 2016 - 12:51 AM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को विवादित इस्लामिक धर्मगुरू जाकिर नाइककी संस्था इस्लामिक रिसर्च फांउडेशन (IRF) के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। इसके बाद शनिवार सुबह मुंबई में NIA और पुलिस टीम ने IRF के 8 ठिकानों पर रेड की। 


किसी हंगामे की आशंका को देखते हुए पुलिस नाईक के ऑफिस के बाहर तैनात रही जबकि अंदर एनआईए के अधिकारी जांच में लगे रहे। हालांकि टीम ने मौके से जांच के लिए क्या क्या चीजें ली हैं इसके बारे में अभी तक पता नहीं लग पाया है। 
 

इससे पहले सरकार ने जाकिर नाइक के हृत्रह्र पर विदेश से चंदा लेने पर रोक लगाई थी। जाकिर नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन उस वक्त घेरे में आ गई थी जब बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले के दौरान आतंकी ने जाकिर नाइक के भाषणों का हवाला दिया था। 

Advertising