जेटली कल से अमेरिका, कनाडा की यात्रा पर

Saturday, Oct 01, 2016 - 08:12 PM (IST)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरूण जेटली कल से कनाडा और अमेरिका की सात दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर होंगे। वह वहां विश्व बैंक एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगे और वैश्विक निवेशकों से बातचीत भी करेंगे।  

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया,‘‘वित्त मंत्री अरूण जेटली कल तड़के अमेरिका एवं कनाडा की सात दिन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे। वह 10 अक्तूबर को स्वदेश वापसी करेंगे।’’ एक अन्य ट्वीट में मंत्रालय ने बताया कि वह कल शाम को कनाडा पहुंचेंगे जहां पर उनकी विदेशी निवेशकों के साथ एक बैठक होगी। अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान वह विश्वबैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगे। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की तीन दिवसीय बैठक वाशिंगटन में सात अक्तूबर से शुरू होगी। इस बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर उर्जित पटेल भी शामिल हो सकते हैं। इन दोनों के अलावा आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। 
 

Advertising