अर्थव्यवस्था पर PM मोदी के साथ जल्द होगी चर्चा: जेतली

Wednesday, Sep 20, 2017 - 05:19 PM (IST)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेतली ने आज कहा कि उन्होंने आर्थिक गतिविधियों से जुड़े मंत्रियों और सलाहकारों के साथ अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उन विषयों पर चर्चा के बाद कोई निर्णय लिया जायेगा। जेतली ने संवाददाताओं को बताया कि पिछले दो दिनों में मंत्रियों, सचिवों और आर्थिक सलाहकारों के साथ आर्थिक संकेतों पर चर्चा की गई है और इस दिशा में उचित निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने के बाद ही वह किसी निर्णय के बारे में बता पायेंगे।  

मात्र 25 प्रतिशत लोगों ने भरा कल तक जीएसटी रिटर्न 
वहीं जेतली ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) करदाताओं से अंतिम तिथि से पहले रिटर्न भरने की अपील करते हुये आज कहा कि अंतिम तिथि पर अधिक लोगों के एक साथ रिटर्न भरने की वजह जीएसटीएन पोर्टल पर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गये निर्णयों की जानकारी देने के दौरान एक सवाल के उत्तर में कहा कि 19 सितंबर तक मात्र 25 प्रतिशत लोगों ने भी रिटर्न भरा है जबकि रिटर्न भरने का अंतिम दिन हर महीने की 20 तारीख होती है। उन्होंने कारोबारियों से हर महीने के 14 या 15 तारीख से जीएसटी रिटर्न भरना शुरू करने की अपील करते हुये कहा कि यदि ऐसा होगा तभी अंतिम तिथि पर पोर्टल पर भार नहीं बढ़ेगा और किसी को परेशानी नहीं होगी।
 

Advertising