भारत-सऊदी अरब संयुक्त आयोग बैठक में हिस्सा लेंगे जेतली

Sunday, Feb 18, 2018 - 01:08 AM (IST)

नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेतली 18 और 19 फरवरी को भारत-सऊदी अरब संयुक्त आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि बैठक सऊदी अरब के रियाद में होगी। जेतली के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी बैठक के लिए शनिवार रात रवाना हो रहा है।

वित्त मंत्री रविवार को सऊदी अरब के अपने समकक्ष के साथ ‘सऊदी-भारत कारोबार परिषद्’ की बैठक की शुरुआत करेंगे। उसी दिन वह रियाद के पास जनद्रिया में सऊदी नेशनल हेरिटेज एंड कल्चरल फेस्टिवल में इंडिया पैवेलियन भी जाएंगे। सोमवार को जेतली सऊदी के व्यापार एवं निवेश मंत्री माजिद अल-कसाबी से भेंट कर द्विपक्षीय मुद्दों पर बात करेंगे।

दो दिवसीय यात्रा के दौरान वह सऊदी अरब के कई अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों से भी मिलेंगे। वह सोमवार शाम वहां से स्वदेश लौटेंगे। 

Advertising