जेतली की 4 साल में कम हुई संपत्ति, जानिए पत्नी कितनी है अमीर?

Tuesday, Mar 13, 2018 - 01:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सत्ता में आने के बाद अकसर नेताओं की संपत्ति कई गुणा बढ़ जाती है लेकिन केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली इस मामले में विपरीत है। उनकी संपत्ति पिछले 4 साल में करीब 1.61 करोड़ रुपये कम हो गई है जबकि उनकी पत्नी संगीता जेतली की संपत्ति बढ़ी है। नामांकन के साथ दिए गए शपथपत्र में खुलासा हुआ कि जेतली के पास पत्नी संगीता जेतली के मुकाबले ज्यादा गहने हैं।

जेतली दंपत्ति की कुल संपत्ति 111.40 करोड़ 
शपथपत्र के मुताबिक वित्त मंत्री और उनकी पत्नी की कुल संपत्ति करीब 111.40 करोड़ रुपये है। 32 करोड़ 70 लाख 52 हजार 223 रुपये की चल संपत्ति है। वहीं अचल संपत्ति 35 करोड़ 60 लाख रुपये है। संगीता जेतली के पास 1 करोड़ 41 लाख 81,333 रुपये की चल और 41 करोड़ 70 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। वर्ष 2014 में जेतली की कुल संपत्ति 71.56 करोड़ रुपये और पत्नी की 41.46 करोड़ रुपये थी। इसमें उनकी चल संपत्ति 36.86 करोड़ रुपये और पत्नी की 46.16 लाख रुपये थी जबकि अचल संपत्ति 34.70 करोड़ रुपये और पत्नी की 41 करोड़ रुपये थी। उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपना दिल्ली का पता दिया था लेकिन राज्यसभा चुनाव का नामांकन पत्र उन्होंने गुजरात के पते से दाखिल किया है।

वित्त मंत्री के पास हैं चार बैंक खाते
वित्त मंत्री के पास चार बैंक खाते हैं जिसमें एक स्टेट बैंक और तीन एचडीएफसी बैंक में हैं। बैंक में 1.30 करोड़ रुपये जमा हैं। उन पर करीब 42 लाख 22 हजार 338 रुपये की देनदारी है। उनकी पत्नी पर 9 करोड़ 13 लाख 95 हजार 133 रुपये की देनदारी है। इसमें करीब 8.67 करोड़ रुपये का लोन है। वित्त मंत्री के पास दो मर्सिडीज और एक फॉर्च्युनर है। 

पत्नी से ज्यादा हैं गहने 
जेतली के पास 3.1 किलोग्राम सोना व 15.8 किलोग्राम चांदी है। इसके अलावा 45 लाख रुपये के हीरे भी हैं। उनके पास मौजूद ज्वैलरी का कुल मूल्य 1.32 करोड़ रुपये है जबकि उनकी पत्नी के पास महज 24 लाख रुपये के ही सोने चांदी के जेवरात हैं। वित्त मंत्री के पास हरियाणा के फरीदाबाद में 3600 स्क्वायर फीट का प्लाट भी है। इसके अलावा गुड़गांव में उनके और पत्नी के साझे में भवन है। इसकी कीमत दो करोड़ 87 लाख से ज्यादा आंकी गई है। इसका बाजार मूल्य छह करोड़ है।
 

Advertising