उपसभापति चुनाव के लिये जेटली कल राज्यसभा की कार्यवाही में हो सकते हैं शामिल

Wednesday, Aug 08, 2018 - 10:46 PM (IST)

नई दिल्लीः किडनी प्रतिरोपण के लिये वित्त मंत्री का पद छोडऩे वाले राज्यसभा के नेता अरूण जेटली कल उप सभापति पद के लिये होने वाले चुनाव में हिस्सा लेने के लिय सदन की कार्यवाही में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।

मौजूदा मानसून सत्र में यह पहला मौका होगा जब जेटली सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे। सूत्र ने कहा, ‘‘मतदान में हिस्सा लेने के लिये जेटलीजी कल सदन में मौजूद रहेंगे।’’

जेटली (65) का 14 मई को किडनी प्रतिरोपण के लिए ऑपरेशन हुआ था। उसी दिन उनके मंत्रालय का प्रभार अंतरिम आधार पर पीयूष गोयल को सौंप दिया गया था। जेटली 2000 से राज्य सभा सांसद हैं और इस साल मार्च में उत्तर प्रदेश से फिर से उच्च सदन के लिए चुने गए।

Yaspal

Advertising