जेटली, जावड़ेकर, धर्मेंद्र प्रधान, नड्डा और रवि शंकर प्रसाद होंगे रिटायर

Monday, Dec 25, 2017 - 06:31 PM (IST)

नेशनल डैस्कः अगले साल केन्द्र सरकार में शामिल 5 बड़े चेहरे भी राज्यसभा से रिटायर हो जाएंगे। भाजपा को इन्हें मंत्री पद पर कायम रखने के लिए दोबारा किसी राज्य से राज्यसभा में लाना होगा। वित्त मंत्री अरुण जेतली, मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, टैलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद, पैट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा का राज्यसभा कार्यकाल अगले साल समाप्त हो जाएगा।

अरुण जेतली गुजरात, धर्मेंद्र प्रधान और रविशंकर प्रसाद बिहार, जे.पी. नड्डा हिमाचल प्रदेश और प्रकाश जावड़ेकर मध्य प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य हैं। इन्हें पुन: राज्यसभा में भेज कर इनका मंत्री पद कायम रखा जाएगा।

कांग्रेस के बड़े चेहरे भी रिटायर होंगे
भाजपा के अलावा कांग्रेस की तरफ से वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी, राजीव शुक्ला, अरुणा चौधरी, अभिषेक मनु सिंघवी, डा. करण सिंह व के. चिरंजीवी जैसे चेहरे भी अगले साल राज्यसभा से रिटायर हो जाएंगे। इन्हें पुन: राज्यसभा में लाने को लेकर पार्टी को फैसला करना होगा।

Advertising