जेतली ने केजरीवाल पर ठोका 10 करोड़ रुपए का मानहानि का एक और मुकदमा

Monday, May 22, 2017 - 02:09 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। पार्टी में उठ रहे विरोध के स्वरों के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली ने दिल्ली उच्च न्यायालय में केजरीवाल पर 10 करोड़ रुपए की मानहानि का एक और दावा ठोक दिया है। पिछले सप्ताह गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में ही मुकदमे की सुनवाई के दौरान केजरीवाल की तरफ से पैरवी कर रहे वकील जेठमलानी ने केंद्रीय मंत्री को ‘क्रुक’(बदमाश) कहा। इससे नाराज जेतली और जेठमलानी के बीच तीखी बहस हुई और सुनवाई स्थगित करनी पड़ी। 

क्या बोले जेतली के वकील?
नए मुकदमे में जेतली के वकील माणिक डोगरा ने कहा कि जेठमलानी ने न्यायालय में यह कहा था कि उन्होंने ‘बदमाश’ शब्द का इस्तेमाल अपने मुवक्किल के कहने पर किया था, जिसके बाद यह मुकदमा किया गया। बता दें कि जेतली ने दिसंबर 2015 में केजरीवाल और आम आदमी पार्टी(आप) के 5 अन्य नेताओं कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, दीपक बाजपेयी और राघव चड्डा पर उनके 2000-2013 के बीच दिल्ली जिला एवं क्रिकेट संघ(डीडीसीए) में वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाने पर 10 करोड़ रुपए का आपराधिक मानहानि का मुकदमा किया था। 

 

 

 

Advertising