#Budget2017: वित्त मंत्री की पत्नी ने बजट को सराहा, जेटली को दिए पूरे 100/100

Thursday, Feb 02, 2017 - 02:01 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को आम बजट पर अपनी पत्नी संगीता जेटली की भी वाह-वाही मिली। जेटली द्वारा लोकसभा में 2017-18 का बजट पेश किए जाने के दौरान उनकी पत्नी भी सदन की विशेष दीर्घा में मौजूद थीं। गाजरी रंग का सलवार-सूट में पहने मिसेज जेटली ने बाद में संसद भवन परिसर में बजट के संबंध में संवाददाताओं के सवालों पर बजट की भूरि-भूरि प्रशंसा की। जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली मिसेज जेटली ने कहा बजट 'बहुत अच्छा' है। इसमें समाज के हर वर्ग खासकर महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों का ख्याल रखा गया है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न परियोजनाओं, कार्यक्रमों और क्षेत्रों के लिए उचित बजट आवंटन किया गया। मां के साथ पिता का बजट भाषण सुनने आईं जेटली की बेटी सोनाली जेटली ने भी बजट की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें महिलाओं का खास ध्यान रखा गया है और यह कौशल विकास पर केंद्रित है। उल्लेखनीय है कि मिसेज जेटली के पिता जम्मू संभाग के कद्दावर नेता थे। वह सांसद के अलावा 25 से भी ज्यादा वर्षाें तक जम्मू-कश्मीर के वित्त मंत्री रहे।

Advertising