जेटली और शोइगु ने भारत-रूस सैन्य सहयोग के खाके पर किए दस्तखत

Saturday, Jun 24, 2017 - 11:01 AM (IST)

मॉस्को: रक्षा मंत्री अरुण जेटली और रूस के रक्षा मंत्री जनरल सर्जेई शोइगु ने शुक्रवार को द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को मजबूत करने की रूपरेखा पर हस्ताक्षर किए। रूस के सरकारी मीडिया के अनुसार जनरल शोइगु ने सैन्य-तकनीकी सहयोग के लिए रूसी-भारतीय अंतर-सरकारी आयोग की 17वीं बैठक में कहा कि हम दोनों देशों के सशस्त्र बलों की युद्ध की तैयारियों को बढ़ाने और रक्षा से संबंधित अनेक मामलों में अनुभवों का आदान-प्रदान करने के लिए सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के विशेषज्ञों ने रूस और भारत के बीच सैन्य सहयोग के विकास के लिए खाका तैयार किया है जो द्विपक्षीय संपर्कों की योजना बनाने में आधारभूत दस्तावेज है।

सरकारी तास समाचार एजेंसी ने रोडमैप का ब्योरा दिए बिना कहा कि सत्र के अंत में शोइगु और जेटली ने एक अनुरूप दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए। जेटली की यात्रा से पहले नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि बैठक में दोनों देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार वाली रणनीति की साझेदारी की रूपरेखा के दायरे में भारत और रूस के बीच सैन्य-तकनीकी सहयोग के मुद्दों की समीक्षा की जाएगी। इस बैठक से करीब तीन सप्ताह पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग में अपनी वार्षिक शिखरवार्ता के दौरान प्रमुख सैन्य उपकरणों के संयुक्त निर्माण और सह-उत्पादन के माध्यम से रक्षा संबंधों को उन्नत बनाने और तेज करने का फैसला किया था। वित्त मंत्री जेटली तीन दिन के रूस दौरे पर हैं।

Advertising