अमेरिका के रक्षा मंत्री से मिले जयशंकर, कश्मीर समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Thursday, Oct 03, 2019 - 08:19 AM (IST)

वाशिंगटन: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अमेरिका के रक्षा मंत्री डॉ. मार्क टी. एस्पर से मुलाकात और द्विपक्षीय समझौतों के भविष्य की दिशा से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की है। डॉ. जयशंकर ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘अमेरिका के रक्षा मंत्री से मिलकर खुशी हुई। इस दौरान दोनों देशों के बीच परस्पर सहयोग के भविष्य की दिशा पर उपयोगी वार्ता हुई।'' इस बीच, अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि डॉ. जयशंकर और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई है।

 

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि पोम्पियो ने बैठक के दौरान भारत के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों की रणनीति, कश्मीर में विकास और वैश्विक चिंता के मुद्दों सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। डॉ. जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो के बीच यह बैठक सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय में हुई थी। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोर्गन ओटरगस ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने स्वतंत्र और खुला भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए हमारे पूरक द्दष्टिकोणों को आगे बढ़ाने की योजनाओं पर भी चर्चा की।''

Seema Sharma

Advertising